हमारा विद्यालय
#श्रेया बिस्वास
कक्षा11 C
#सेंट जोसेफ्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिसवा बाज़ार महराजगंज
माँ सरस्वती की पावन भूमि से आच्छादित हमारा विद्यालय महात्मा बुद्ध गुरु गोरखनाथ के तप की साक्षी पवित सिसवा नगर पालिका की संघर्षमयी घरा पर स्थित है।
"हमारा जीवन ही धन्य है'' इस महान एक सौ पचास वर्ष प्राचीन नगर पंचायत की भुमिपर हमारे विद्यालय का पर्दापण एक गौरवशाली कल की प्रष्ठभुमि लिख चुकी है। विद्यालय का इतिहास ही संघर्ष व उच्च शिक्षण मानको पर खरा उतरता रहा है ।इस क्षेत्र के अभिवादको की विषय चिन्ता अपने पाल्यो को लेकर जो होती है, उन सभी मानको पर शत प्रतिशत खरा अगर आया तो वह हमारा विद्यालय सेंट जोसेफ स्कूल ही है। विद्यालय ने अपने दीर्घ कालीन अनुभवों का पूरा सदुपयोग किया और पुरे पूर्वाचल क्षेत्र में अपने उच्चकोटि के शिक्षण में अपना परचम लहराया ।हमारे विद्यालय के देवतुल्य प्रधानानाचार्य, मैनेजर, शिक्षक शिक्षकाओं द्वारा अपने ज्ञान को शत प्रतिशत शिक्षार्थियों को देने का ही प्रतिफल है कि विद्यालय में पढ़न पाठन करने वाले विद्यार्थियों को अति गर्व महसूस होता है ।
सन् 1947 की आजादी के उपरान्त लगभग अस्सी के दशक तक अच्छे शिक्षण संस्थानों की कमी थी ।हमारा विद्यालय जिस शिखर पर स्थित है उसे उस स्थान तक -ले जाने के लिये समस्त विद्यालय परिवार जिस मेहनत , ईमानदारी व लगन से लगे रहे ,वह बहुत ही सराहनीय कार्य है परन्तु इस विद्यालय के डाईरेक्टर माननीय जोसेफ सर व मैनेजर श्रीमती बिन्सी मैम की जितनी भी प्रशंसा की जाय कम होगी ।कदाचित सुरज को दीपक दिखाने के समान ही होगी ।यह हमारे लिये परम सौभाग्य का विषय है कि हमे उच्च कोटि के कर्मठ प्रधानानाचार्य बैजू चेरियन व महान शिक्षाविद अध्यापकों जिनमे फणीन्द्र कुमार मिश्र, प्रेम सागर चौबे,अरुण श्रीवास्तव,नितेश श्रीवास्तव ,अजय वर्मा,पुण्डरीक गुप्ता,धनंजय मिश्र, शिवेंद्र सिंह ,अशोक प्रजापति,आशा शिवकुमारन,रिंकु मारिया,सिनसी पीटर, भुनेश्वर मिश्र ,संतोष तिवारी,अनूप रौनियार,सतीश तिवारी,मनीष श्रीवास्तव, गंगा दुबे,मेलविन सर,रंजना त्रिपाठी,पूर्णिमा शाही,रमा श्रीवास्तव व अनिल पांडेय सहित सभी अध्यापको व अध्यापिकओ का मार्गदर्शन मिला। हम आशा करते हैं कि हमारे माननीय शिक्षको की तपस्या रंग लायेगी जब हमारा विद्यालय पुर्वांचल से निकल कर पुरे भारत में अपना परचम लहराएगा।